Ravindra Jadeja and Rashid Khan Cricket Career
PIC Credit- Cricket365
टीम इंडिया के स्टार रवींद्र जडेजा और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान की गिनती दुनिया के खतरनाक ऑलराउंडर्स में की जाती है।
PIC Credit- The Economic Times
इंटरनेशनल क्रिकेट में रविंद्र जडेजा और राशिद खान ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। दोनों ने अपनी-अपनी टीम को कई मैच जिताए हैं।
PIC Credit- The Economic Times
आज हम आपको रविंद्र जडेजा और राशिद खान के अब तक के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में बताने जा रहे है।
PIC Credit- The Economic Times
बात टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की करें तो उन्होंने अबतक 60 टेस्ट, 171 वनडे और 64 T20 इंटरेनशनल मैच खेले हैं।
PIC Credit- The Economic Times
रवींद्र जडेजा ने अब तक खेले गए टेस्ट में 242 विकेट, वनडे में 189 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट हासिल किए हैं।
PIC Credit- The Economic Times
रवींद्र जडेजा ने टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए अब तक टेस्ट में 2523, वनडे में 2447 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 457 रन बनाए हैं।
PIC Credit- The Economic Times
अफगानिस्तान के कप्तान और ऑलराउंडर राशिद खान ने अब तक 5 टेस्ट, 86 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
PIC Credit- The Economic Times
राशिद खान ने अब तक के करियर में टेस्ट में 34, वनडे में 163 और टी20 इंटरनेशनल में 122 विकेट हासिल किए हैं।
PIC Credit- Hindustan Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.