Sachin tendulkar and Virat kohli Cricket Career
PIC Credit- MSN
टीम इंडिया में कई दिग्गज खिलाड़ी आए और गए लेकिन कुछ खिलाडी है जो लम्बे समय तक याद रहते है। इनमे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली है।
PIC Credit- Times of India
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वर्तमान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दोनों को क्रिकेट का बादशाह माना जाता है।
PIC Credit- Times of India
हम आपको आज दोनों बल्लेबाजों के क्रिकेट करियर के बारे में बता रहे है। बात विराट की करे तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 104 टेस्ट 270 वनडे और 115 टी20 मैच खेले है।
PIC Credit- BCCI
विराट कोहली ने अब तक तीनो फॉर्मेटो में कुल मिलाकर 24990 रन बनाए है। जिसमे उन्होंने वनडे में 12773 रन, टेस्ट में 8119 और टी20 में 4008 रन बनाए है।
PIC Credit- BCCI
विराट कोहली अब तक तीनो फॉर्मेटो में कुल मिलाकर 74 शतक लगा चुके। और वह जल्द ही सचिन के सौ शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
PIC Credit- BCCI
अब बात सचिन की करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
PIC Credit- Circle of Cricket
सचिन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 34357 रन बनाए हैं। जिसमे टेस्ट में 15921 रन, वनडे में 18426 और टी20 में 10 रन बनाए है।
PIC Credit- Circle of Cricket
सचिन के नाम क्रिकेट में 100 शतकों का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं।
PIC Credit- The bar
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.