MS Dhoni and Sachin Tendulkar Cricket Career

पूर्व कप्तान एमएस धोनी और Sachin Tendulkar का क्रिकेट करियर

Pic Credit : Wallpaper Cave

टीम इंडिया के कप्तान रहे एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में कई रिकार्ड्स बनाए हैं।

Pic Credit : SumanTV

सचिन और धोनी क्रिकेट के सबसे खिलाड़ियों में से एक हैं। दोनों ने टीम इंडिया की करियर के दौरान काफी कुछ दिया हैं।

Pic Credit : India Today

सबसे पहले बात सचिन तेंदुलकर की करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 मैच खेला है।

Pic Credit : News18

सचिन ने अपने करियर में टेस्ट मैच की 329 पारियों में 15921 रन वनडे की 463 पारियों में कुल 18426 रन बनाए है।

Pic Credit : Circle of Cricket

सचिन ने एक मात्र टी20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 10 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।

Pic Credit : ABP News

बात एमएस धोनी की करे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

Pic Credit : ABP News

एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट की 144 पारियों में कुल 4876 रन तो वनडे की 350 पारियों में कुल 10773 रन बनाए हैं।

Pic Credit : Pinterest

धोनी ने टी20 इंटरनेशनल मैचों की 85 पारियों में कुल 1617 रन बनाए हैं। जिसमे उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है।

Pic Credit : ICC Cricket

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.