Chahal and Kuldeep Yadav Cricket Career

स्पिनर गेंदबाज Yuzvendra Chahal और कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

PIC Credit- News Nation

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की गिनती दुनिया के दिग्गज स्पिनरों में की जाती है।

Pic Credit : NDTV Sports

चहल और कुलदीप ने टीम इंडिया को कई बार अपनी फिरकी के दम पर बड़े मैच जिताए हैं। आज हम उनके अब तक के करियर के बारे में बात करते है।

PIC Credit- ESPNcricinfo

बात युजवेंद्र चहल की करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक 72 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

PIC Credit- BCCI

चहल ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 201 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने वनडे में 5 विकेट 2 बार और टी20 में 1 बार हासिल किए है।

PIC Credit- BCCI

बात कुलदीप की करें तो उन्होंने अब तक 8 टेस्ट, 78 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वह कुल 208 विकेट हासिल कर चुके है।

PIC Credit- BCCI

कुलदीप वनडे और टी20 में पांच विकेट एक-एक बार हासिल कर चुके हैं। वही वह टेस्ट में 3 बार पांच विकेट हासिल कर चुके हैं।

PIC Credit- BCCI

शीर्ष स्पिनर गेंदबाजों के रूप में चहल और कुलदीप के प्रभावशाली रिकॉर्ड और उनकी उपलब्धियां टीम इंडिया के लिए काफी किफायती रही।

PIC Credit- BCCI

कुलदीप ने साल 2017 में कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट लिए थे।

PIC Credit- GQ India

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.