Rohit Sharma and Shahid Afridi Cricket Career 

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma और शाहिद अफरीदी का क्रिकेट करियर

Pic Credit- The Bridge

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है तो वही पूर्व पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी खूब धमाल मचाया।

Pic Credit- ABP LIVE

आज हम आपको रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर और उनके रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।

Pic Credit- Times of Sports

बात शाहिद अफरीदी की करे तो उन्होंने कुल 27 टेस्ट मैच, 398 वनडे मैच और 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit- Sky Sports

शाहिद ने अपने क्रिकेट करियर में टेस्ट में कुल 1716 रन, वनडे में 8064 रन और टी-20 में 1416 रन बनाए हैं।

Pic Credit- MensXP

शाहिद अफरीदी एक ऑलराउंडर क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट में 48 विकेट, वनडे में 395 विकेट और टी-20 में 98 विकेट चटकाए हैं।

Pic Credit- Outlook India

बात रोहित शर्मा की करे तो उन्होंने अब तक कुल 45 टेस्ट मैच 235 वनडे मैच और 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Pic Credit- CricketAddictor

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए अब तक टेस्ट में कुल 3137 रन, वनडे में 9454 रन और टी-20 में 3853 रन बनाए हैं।

Pic Credit- CricketAddictor

रोहित शर्मा के शतकों की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 8 शतक, वनडे में 29 शतक और टी-20 में 4 शतक लगाए हैं।

Pic Credit- CricketAddictor

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.