Cricket Career of Sourav Ganguly and MS Dhoni

टीम इंडिया के दिग्गज सौरव गांगुली और MS Dhoni का क्रिकेट करियर

Pic Credit- Peakpx

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए है।

Pic Credit- India TV Hindi

आज हम आपको इन सौरव गांगुली और धोनी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Pic Credit- Jagran

बात सौरव गांगुली की करे तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल 113 टेस्ट मैच, 311 वनडे मैच खेले है।

Pic Credit- Times of Sports

सौरव गांगुली ने टेस्ट में कुल 16 शतक और 1 दोहरा शतक तो वनडे में कुल 22 शतक जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 29486 रन बनाए हैं।

Pic Credit- Times of Sports

सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल टेस्ट करियर में कुल 7212 रन बनाए तो वहीं वनडे में कुल 11363 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 51.2 का रहा हैं।

Pic Credit- Wisden

बात टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की करे तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 मैच खेले हैं।

Pic Credit- Hindustan Times

एमएस धोनी ने इंटरनेशनल टेस्ट करियर में कुल 6 शतक और 1 दोहरा शतक जड़ा हैं। वनडे में धोनी ने कुल 10 शतक जड़े हैं।

Pic Credit- Cricket Country

एमएस धोनी ने टेस्ट में कुल 4876 वनडे में कुल 10773 और टी-20 में कुल 1617 रन बनाए हैं। उन्होंने करियर में कुल 16 शतक लगाए हैं।

Pic Credit- Times Now

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.