ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रविंद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा संग आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच चुके हैं।

 चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। तीनों ही खिलाड़ियों को अगले छह दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा।

चेन्नई को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज के अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से 19 सितंबर को भिड़ना है।

रविंद्र जडेजा ने ओवल टेस्ट में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था और वह आईपीएल में सीएसके के ट्रंप कार्ड रहते हैं। 

आईपीएल के पहले फेज में जडेजा ने 7 मैचों में 161.72 के कमाल के स्ट्राइक रेट से 131 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 6 विकेट भी अपने नाम किए थे।

जड्डू ने अपने बल्ले और गेंद के दम पर खूब वाहवाही बटोरी थी और आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 36 रन कूट दिए थे।

रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी CSK के साथ जुड़ गए हैं। पहले फेज में उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था।

पुजारा के अलावा ऑलराउंडर मोईन अली भी CSK के साथ जुड़ गए है। पहले फेज में बैट और बॉल दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था।

इसके साथ ही खबर निकलकर आ रही है की इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन एक दिन लेट यानी कल टीम से जुड़ेंगे। वह टीम की प्रमुख कड़ी हैं। 

रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी पहले ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए यूएई पहुंच चुके हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com