हाल के दिनों चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और मराठी एक्ट्रेस सायली संजीव के इश्क के चर्चे काफी उड़े हैं.
दोनों की सोशल मीडिया एक्टिविटीज से ऐसे इशारे मिलने लगे हैं, लेकिन मीडिया में खबरें वायरल होने के बाद ऋतुराज ने सायली से नजदीकियों की पुष्टि नहीं की है.
सायली संजीव ने नासिक के HPT Arts and RYK Science College से BA Politics की डिग्री हासिल की है. उन्होंने अपने कॉलेज बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.
फिर उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने Swarovski Gems, Dentzz, Quikr और Birla Eyecare के लिए भी मॉडलिंग की है.
सायली संजीव टीवी पर सबसे एक म्यूजिक वीडियो में आई थी जिसमें उनके साथ सुशांत शेलार थे, वो 9x Jhakaas Top Contest की टॉप-10 बेस्ट हिरोइंस में शामिल थीं.
मॉडलिंग में कदम रखने के बाद सायली संजीव ने कई फिल्मों में काम किया जिसमें राजु पार्सेकर की मूवी 'पुलिस लाइंस-एक पूर्ण सत्य' शामिल थी, इस फिल्म में संतोष जुवेकर ने भी एक्टिंग की थी.
सायली संजीव को ज़ी मराठी की टीवी सीरीज 'काहे दिया परदेस' के जरिए काफी शोहरत मिली थी, उनके किरदार 'गौरी' को लोगों ने काफी पसंद किया था.
स्मॉल स्क्रीन पर 'परफेक्ट पति', 'गुलमोहर' जैसे शो के जरिए सायली संजीव को काफी कामयाबी मिली. हाल में ही उन्होंने 'शुभमंगल ऑनलाइन' टीवी सीरीज में एक्टिंग की है.