Source of Image: Social Media
Darren Sammy's bold look
38 वर्षीय कैरेबियाई क्रिकेटर डेरेन सैमी ने पत्नी कैथी डेनियल संग सेंट लूसिया कार्निवल 2022 का फोटोशूट कराया है और तस्वीरों में यह कपल बेहद हॉट नजर आ रहा है
डेरेन सैमी का डेनियल के साथ शर्टलेस फोटो फैंस खूब पसंद कर रहे है और वह अलग अलग कमेंट के जरिए अपनी खुशी जता रहे है और फैंस को पहली बार सैमी का यह मस्तमौला अंदाज देखने को मिला है
डेरेन सैमी ने कैथी डेनियल से साल 2010 में शादी की थी और दोनों के चार बच्चे है और शादी से पहले डेनियल मॉडल थी और अब वह अपना अधिकतर समय बच्चों के साथ बिताती है
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली डेनियल कैथी ने साल 2007 में मिस अर्थ सेंट लूसिया का खिताब जीता था और डेनियल के सिर नेशनल कार्निवल क्वींस का ताज भी सज चुका है
डेरेन सैमी की वाइफ को कार्निवल क्वींस के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया है और सैमी का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है
डेरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने साल 2012 और साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था
डेरेन सैमी को हाल में पाकिस्तान सरकार ने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने के लिए तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार सितारा-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया था
डेरेन सैमी ने वेस्टइंडीज की ओर से 38 टेस्ट 126 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और टेस्ट मैचों में सैमी ने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1323 रन बनाए है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.