प्लेयर ऑफ द मंथ'

November 2021

आईसीसी नवंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को चुना है।

आईसीसी नवंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को चुना है।

वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में 48.16 की औसत से 289 रन बनाए थे। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था।

वॉर्नर के साथ इस अवॉर्ड को पाने की रेस में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी भी शामिल थे और उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। 

लेकिन वॉर्नर ने सबको पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम किया। वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। 

महिला क्रिकेटरों की बात करें तो आईसीसी नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की रेस में बांग्लादेश की नाहिदा अख्तर, पाकिस्तान की अनम अमीन और वेस्टइंडीज की हेले मैथ्यूज को नॉमिनेट किया गया था।

लेकिन मैथ्यूज यह पुरस्कार पानें में सफल रहीं। मैथ्यूज ने नवंबर में चार वनडे मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 141 रन बनाए और 13.11 की औसत से नौ विकेट हासिल किए थे। 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching