दिल्ली कैपिटल्स हुई मजबूत, वॉर्नर-नॉर्खिया खेलेंगे पहला मैच

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें जब आईपीएल 15 के 15वें मैच में आमने-सामने होंगी, तो कई बड़े नाम इस मैच के जरिए पहली बार इस सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।

शुरुआती दो मैच में से एक हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

वॉर्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत डीसी के साथ में की थी और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद अपनी एक अलग पहचान बनाई।

वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्खिया अब पूरी तरह से फ‍िट हो गए हैं। लखनऊ ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली के हाथ दो में से एक जीत लगी है।

लखनऊ ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से पांच विकेट से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से और सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रन से हराया है।

दूसरी तरफ दिल्ली ने अपने पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को चार विकेट से हराया, जबकि गुजरात से उसे 14 रन से हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल शानदार फॉर्म में हैं और पिछले मैच में उन्होंने 68 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching