रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

RCB की इस बुरी हालत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. इस ट्वीट में दीपिका पादुकोण ने लिखा था, 92 भी कोई स्कोर है?

बता दें कि ये ट्वीट तब का है, जब आरसीबी के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स 92 रनों पर ऑलआउट हुआ था और इस बार आरसीबी की टीम इस स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

सोमवार को खेले गए IPL मैच में RCB के 92 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ट्विटर पर दीपिका पादुकोण का ये ट्वीट वायरल होने लगा, जिस पर फैंस काफी मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.

दीपिका ने जिस मैच का जिक्र किया था, वह साल 2010 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था. 

आरसीबी ने उस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 92 रनों पर ऑलआउट किया था और फिर बिना विकेट गंवाए 10.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था.

जैक कालिस ने उस मैच में 20 रन देकर दो विकेट लिए थे और फिर नॉटआउट 44 रनों की पारी खेली थी, जिसके लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

अनिल कुंबले ने 3.5 ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. प्रवीण कुमार ने 18 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया था.

कल के मैच में कोलकाता ने बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया. बैंगलोर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 92 रन बना कर ऑलआउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 10 ओवर में 94 रन बना कर मैच को जीत लिया.

Stories

More

Click www.nayaindia.com