Defending Virat, Graeme Swann
Source : Social Media
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में 20 रन पर आउट होने वाले विराट कोहली का बचाव किया
स्वान ने कहा कि कोहली को आउट करने वाली बेन स्टोक्स की गेंद किसी भी युग के किसी भी बल्लेबाज के लिए अनप्लेबल हो सकती थी
ऐसे में स्वान का कहना है कि अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं होने वाले विराट कोहली पर उंगली उठाना उचित नहीं है
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी लय में दिख रहे थे क्योंकि उन्होंने 20 रन बना लिए थे
जिसमें ट्रेडमार्क ड्राइव भी शामिल थी हालांकि भारतीय पारी के 30वें ओवर में विराट कोहली पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए थे
कोहली फ्रंट फुट पर खेल रहे थे लेकिन एक्स्ट्रा बाउंस मिलने के कारण स्टोक्स की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई और जहां वे कैच आउट हो गए
इसी को लेकर स्वान ने कहा है कि भारतीय कमेंटेटर्स को विराट कोहली पर हार्श नहीं होना चाहिए और स्वान ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा आप कह सकते है कि आप क्या चाहते है मुझे परवाह नहीं है
टेस्ट इतिहास के किसी भी दौर में कौन बल्लेबाजी कर रहा है इससे फर्क नही पड़ता और यदि आप उस डिलीवरी से बच सकते है तो आप बहुत भाग्यशाली है यह अनप्लेबल बॉल थी और अंत में एक लकी कैच भी
स्वान ने आगे कहा मुझे अक्सर लगता है कि जब भी भारतीय कमेंटेटर विराट के बारे में बात करते है तो मैं हमेशा सोचता हूं कि वे उन पर काफी हार्श होते है विराट के लिए मानक बहुत ऊंचे है
विराट कोहली पिछले करीब 32 महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए है और यहां तक कि आईपीएल में भी वे शतक नही लगा सके और जिसके कारण उनकी थोड़ी बहुत आलोचना होती रहती है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.