Dinesh Karthik raging on Rahul and Washington
Pic Credit- Vikatan
टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर वनडे सीरीज में अच्छी शुरुआत करने में नाकामयाब साबित हुई। टीम की बल्लेबाजी भी पूरी तरह फ्लॉप रही।
Pic Credit- Oneindia Hindi
इस मैच में हार की वजह ये भी रही कि अहम मौके पर टीम ने दो कैच टपकाए जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा।
Pic Credit- Amarujala
केएल राहुल ने मेहदी हसन का एक कैच छोड़ उन्हें जीवनदान दिया था और मेहदी हसन ही टीम के गले की फांस बनकर जीत छीन ले गए।
Pic Credit- Oneindia Hindi
केएल राहुल के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भी कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की। यह देखकर न सिर्फ फैंस बल्कि साथी खिलाडी भी हैरान हैं।
Pic Credit- Oneindia Hindi
Pic Credit- Oneindia Hindi
Pic Credit- OneCricket
दिनेश कार्तिक ने कहा मुझे नहीं पता कि यह रोशनी के कारण था या कोई और वजह थी, लेकिन अगर उन्होंने गेंद को देखा था तो उन्हें कैच के लिए जाना चाहिए था।
Pic Credit- OneCricket
कार्तिक ने आगे कहा वह केवल एक प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। फील्डिंग की कोशिश 50-50 थी। यह सबसे अच्छा दिन नहीं था।
Pic Credit- OneCricket
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.