Dinesh Karthik
Image Source - Social Media
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय क्रिकेट टीम के मनोनीत फिनिशर दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत के विजयी रन बनाने के बाद कहा है
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वर्षाबाधित दूसरे टी20 मैच में भारत को 91 रन का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए भारत को आखिरी ओवर में नौ रन की दरकार थी।
कार्तिक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर ही एक छक्का और एक चौका लगाकर मैच समाप्त किया और भारत को छह विकेट से जीत दिलायी।
कार्तिक ने मैच के बाद कहा, जब मुझे समय मिलता है तो मैं विशिष्ट परिस्थितियों के लिये अभ्यास करता हूं।
कार्तिक ने कप्तान की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, "रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे दो गेंदें खेलने का अवसर मिला और मैंने उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया,
नई गेंद के शीर्ष गेंदबाजों के खिलाफ नई गेंद पर ऐसे शॉट खेलना आसान नहीं है। यह दिखाता है कि रोहित सिर्फ भारतीय क्रिकेट में नहीं, बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के इतने बड़े खिलाड़ी क्यों हैं।
कार्तिक की सफलता जहां भारत के लिये अच्छी खबर है, वहीं भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर टीम में जगह बनाये रखने के लिये दबाव बढ़ जाता है।
कार्तिक के कारनामे से पहले टीम के कप्तान रोहित शर्मा मैच को भारत के पक्ष में झुका चुके थे। रोहित ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिये 20 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.