रणवीर के अलावा यह भी प्यारे

नए साल की शुरूआत में दीपिका पादुकोण ने बताया कि वह रणवीर के अलावा भी किनसे प्यार करती हैं

1

फोटोज में बताई प्यारी चीजें

दीपिका पादुकोण ने कुछ फोटोज शेयर की हैं और बताया कि इस साल उन्होंने वह सारी चीजें की जिससे वो प्यार करती हैं।

2

उन्होंने बताया है कि कौन कौन सी चीजें उनकी फेवरेट है। इस लिस्ट में खाना है, गुलाब का गुलदस्ता और उनकी फ्लाइट है।

गुलाब-गुलदस्ता-फ्लाइट

3

दीपिका ने लिखा है, “साल के अंत में फूड, फ्लावर और ट्रैवल से जुड़ी तस्वीरें जिनसे मुझे प्यार है।इसी बात पर दीपिका के पति रणवीर को बेचैनी हो गई।

बेचैन हो गए रणवीर

4

उन्होंने दीपिका की साल 2021 की अंतिम पोस्ट पर रिएक्ट किया है और इआरआर लिख कर पूछा है, इमोजी बनाकर पूछा मैं कहां हूं? उनके कमेंट से साफ जाहिर था कि वे कहना चाह रहे हैं कि दीपिका उनका जिक्र करना भूल गईं।

पूछा मैं कहां हूं

5

वहीं रणवीरसिंह ने दीपिका के साथ डिनर का एक वीडियो शेयर किया है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching