Disha Patani strange work

Disha Patani कर रहीं अजीबोगरीब काम, फैन्स बोले सस्ती एरियाना ग्रांडे

Instagram : dishapatani

दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। और दिशा पहले टाइगर श्रॉफ के साथ ब्रेकअप को लेकर।

Instagram : dishapatani

फिर मिस्ट्री बॉय संग स्पॉट होने और कोजी तस्वीरें शेयर करने को लेकर लाइमलाइट में थीं। और अब जब हर तरीका पुराना होता जा रहा है।

Instagram : dishapatani

तो दिशा पाटनी ने अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने शुरू कर दिए हैं। और हाल ही में दिशा पाटनी ने बार्बी लुक वाली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Instagram : dishapatani

जिसको लेकर उन्हें तारीफें कम ट्रोलिंग ज्यादा मिली हैं। और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी बीते एक साल में सिर्फ एक फिल्म में दिखाई दीं।

Instagram : dishapatani

वह भी बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती हुई नजर आई। और ऐसे में जमाना भी नाम ना भूल जाए इसके लिए एक्ट्रेस हर दिन नए-नए पैंतरें अजमा रही हैं।

Instagram : dishapatani

दिशा पाटनी ने लाइट कलर के बालों वाली विग लगाकर और बॉबी लुक वाली फोटोज शेयर की हैं। और दिशा पाटनी नए लुक में काफी डिफरेंट लग रही हैं।

Instagram : dishapatani

उन्होंने मेकअप से लेकर हेयर स्टाइलिंग हर चीज में नया करने की कोशिश की है। और लेकिन उन्हें नेटीजन्स से तारीफें नहीं मिल रही हैं।

Instagram : dishapatani

दिशा पाटनी की साल 2023 में एक बड़ी फिल्म रिलीज होने वाली है। और इस फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ सूर्या 42 में नजर आने वाली हैं।

Instagram : dishapatani

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.