Disha Patani left Tiger Shroff
Instagram- viralbhayani
बी-टाउन की सुपर हॉट एक्ट्रेसेज में से एक दिशा पाटनी। और पिछले दिनों टाइगर श्रॉफ संग अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में थीं।
Instagram- viralbhayani
दोनों ने कभी अपनी डेटिंग को ऑफिशियल नहीं किया। और लेकिन इनकी केमिस्ट्री हमेशा इस बात की गवाही देती रही है।
Instagram- viralbhayani
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। और दिशा पाटनी को एक नए मिस्ट्री मैन के साथ स्पॉट किया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
Instagram- viralbhayani
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के कई वीडियोज और तस्वीरें छाई हुई है। और जिसमें वो एक शख्स के साथ डिनर करने के लिए रेस्टोरेंट के अंदर जाती हुई देखी जा सकती हैं।
Instagram- viralbhayani
इस दौरान वो अपनी टोंड बॉडी को जमकर फ्लॉन्ट करती देखी गईं है। और हमेशा की तरह इस बार भी एक्ट्रेस का फैशन गेम ऑन पॉइंट रहा।
Instagram- viralbhayani
पैपराजी वीरल भयानी द्वारा इन वीडियो को जारी किया गया। और इसमें उन्होंने पिंक कलर का लेसी ब्रालेट टॉप और ब्लू डेनिम कैरी किया है।
Instagram- viralbhayani
वहीं एक्ट्रेस को किसी और के साथ देख लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया। और कि टाइगर श्रॉफ संग ब्रेकअप के बाद उन्हें फिर से प्यार मिल गया है।
Instagram- viralbhayani
एक यूजर ने लिखा की दिशा मैम टाइगर सर के साथ क्यों नहीं हो कोई तो लोचा है जो ये साथ में घूम रहा है। और दूसरे ने लिखा की टाइगर के साथ ब्रेकअप कर लिया क्या।
Instagram- viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.