Anant Ambani-Radhika Engagement

कुत्ता लेकर आया था Anant-Radhika की सगाई की अंगूठी, वीडियो वायरल

PIC Credit- IBC24

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से हो चुकी हैं। सगाई का समारोह मुंबई स्थित घर एंटीलिया में आयोजित किया गया।

Instagram : viralbhayani

अनंत और राधिका की सगाई में उनकी अंगूठी 'सरप्राइज रिंग बियरर' द्वारा लाई गई। उनकी अंगूठी कोई और नहीं बल्कि कुत्ता लेकर आया था।

PIC Credit- Aaj Tak

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सरप्राइज रिंग बियरर 'अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता' था। जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं।

PIC Credit- IBC24

वीडियो में अंबानी के कुत्ते को सीढ़ियों से नीचे आते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह दौड़ता हुआ अनंत और राधिका के पास पहुंचा।

Instagram : viralbhayani

अंबानी परिवार के कुत्ते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। और काफी चर्चा में बना हुआ है।

Instagram : viralbhayani

अंबानी परिवार ने अनंत और राधिका की सगाई पारंपरिक तरीके से हुई। परिवार ने राधिका की आरती उतारकर उनका स्वागत गर्मजोशी से किया।

Pic Credit : News18

अनंत और राधिका की सगाई में पूरा अंबानी परिवार भारतीय वेशभूषा में दिखाई दिया। दोनों की शादी जल्द ही आयोजित की जाएगी।

Instagram : viralbhayani

अनंत और राधिका की सगाई से पहले राजस्थान के नाथद्वारा में दोनों का रोका किया गया। तब भी अंबानी परिवार ने बड़ी पार्टी आयोजित की थी।

Instagram : viralbhayani

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.