Rohit Sharma Statement After defeat
Pic Credit- Times of India
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में जीत के किनारे पहुंचकर भी टीम इंडिया की 1 विकेट से चौंकाने वाली हार हुई।
Pic Credit- Sportskeeda
हार की वजह दो कैच का छोड़ना माना जा रहा हैं। दरअसल केएल राहुल ने बांग्लादेश की पारी के 43वें ओवर में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मेहदी हसन का कैच छोड़ दिया।
Pic Credit- Sportskeeda
मेहदी हसन का जब कैच छूटा तब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की जरूरत थी और उसके हाथ में सिर्फ 1 विकेट ही बाकी था।
Pic Credit- dailyindia.net
मेहदी हसन का कैच अगर केएल राहुल पकड़ लेते तो भारत 31 रनों से यह मैच जीत लेता। इस मैच में हार के बाद रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया।
Pic Credit- dailyindia.net
Pic Credit- Cricket Addictor Hindi
रोहित ने कहा, हमने मैच में वापस आने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन 186 रन काफी नहीं थे। हमारी गेंदबाजी तो अच्छी रही लेकिन बल्लेबाजी बिल्कुल भी नहीं।
Pic Credit- Cricket Addictor Hindi
रोहित कहते है केएल राहुल ने कैच छोड़े, जब 15 रन पर मेहदी बल्लेबाजी कर रहे थे। खराब फील्डिंग के साथ ओवरथ्रो जिससे जिससे हमारा नुकसान हुआ।
Pic Credit- Cricket Addictor Hindi
Pic Credit- Deccan Herald
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.