स्वादिष्ट राज कचोरी बनाने का आसान तरीका

Raj Kachori

PIC Credit- Pinterest

राज कचौरी एक लोकप्रिय फूड है। ये आपको हर छोटे-बड़े रेस्टोरेंट में आपको आसानी से मिल जाएगी। राज कचौरी का स्वाद हर किसी को भाता है।

PIC Credit- Pinterest

राज कचौरी को बनाने का तरीका काफी आसान है। भूख लगने पर आप इसे कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं। और इसको चाय के साथ भी खा सकते है।

PIC Credit- Pinterest

ऐसे में अगर आपके घर में मेहमान आने वाले हैं और आप कुछ अलग बनाने का मन बना रहे हैं, तो आप राज कचोरी बना सकते है। तो आइये जानें विधि।

PIC Credit- Pinterest

एक बाउल में मैदा, सूजी, नमक व बेकिंग सोडा डालकर मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा-सा पानी डालकर आटा तैयार करें।

PIC Credit- Pinterest

अब इसे लगभग 20 मिनट के लिए सेट होने दें। 20 मिनट बाद आटे को एक बार दोबारा मथ लें। अब आटे को तोड़कर लोई तैयार करें और फिर इसे बेलें।

PIC Credit- Pinterest

अब गैस पर कड़ाही रखकर उसमें ऑयल डालकर गर्म होने दें। जब ऑयल गर्म हो जाए तो तैयार पूरी तब तक सेकें, जब तक यह गोल्डन ब्राउन न हो जाए।

PIC Credit- Pinterest

इसी तरह सारी कचौड़ी तैयार कर लें। अब इन्हें एक घंटा खुला छोड़ दें ताकि यह क्रिस्पी हो जाए। अब आपकी राज कचौड़ी तैयार हो चुकी है।

PIC Credit- Pinterest

अब जब भी आपको इसे खाना हो तो इसमें आलू, मोंठ, छोले, दही, हरी चटनी, लाल चटनी, नमक, काला नमक, चाट मसाला, सेव, बूंदी व हरा धनिया डालकर सेवन करें। 

PIC Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.