Spring Roll Recipe
Source of Image: social Media
अब एक कढ़ाई लें और उसमें तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म होने के लिए रखें। अब इसमें बारीक कटा प्याज व हरी मिर्च डालकर फ्राई करें।
अब कटी हुई पत्ता गोभी कसा हुआ पनीर और बारीक कटी शिमला मिर्च को मिला दें। और कुछ समय के लिए इसे भूने। अब इसमें सोया सॉस, काली मिर्च पाउडर और नमक मिक्स करें।
एक नॉन स्टिक तवा लें उसमें तेल डाले अब एक स्पून की मदद से मैदे का पतला घोल तवे पर डालें और उसे डोसे की तरह फैला दें। और ऊपरी सतह भूरी होने तक सेके।
अब एक रैपर लें और उस पर दो चम्मच तैयार स्टफिंग डालकर लंबाई में पतला फैला दें। रोल कर लें और राइट और लेफ्ट दोनों साइड से इसे मोड़ दें।
अब रोल्स को तवे पर फ्राई कर लें। आप अगर ज्यादा ऑयली खाना पसंद करते हैं तो रोल्स को डीप फ्राई भी कर सकते हैं।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.