Transfer Data from Android to iOS
Source : Popular Science
आईओएस पर स्विच करने से पहले लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि वे डाटा कैसे ट्रांसफर करेंगे?
Source : Newyork Times
आप भी एंड्रॉइड से आईओएस पर स्विच करने की तैयारी में हैं तो हम आपको डाटा ट्रांसफर करने का पूरा प्रॉसेस बता रहे हैं।
Source : Engadgat
डाटा ट्रांसफर से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि दोनों डिवाइस में वाईफाई कनेक्ट रहे और बैटरी चार्ज रहे। ये भी चेक करें डाटा का साइज आईफोन की स्टोरेज से ज्यादा न हो।
Source : Apple Support
सबसे जरूरी अपने नए एपल डिवाइस को सबसे पहले ऑन करें। इसके बाद सबसे पहले सक्रीन पर 'Set Up Mannually' पर क्लिक करें।
Source : AOMEI Backupper
आपके सामने नया इंटरफेस ओपन होगा। यहां 'Move Data from Android' पर क्लिक करें। ब अपने एंड्राइड फोन में प्ले स्टोर से 'Move to iOS' एप इंस्टॉल करके ओपन करें।
Source : Wikipidia
अब एपल डिवाइस पर 'Move Data from Android' पर क्लिक करने के बाद 'Continue' पर टैप कर दें। आपको अब 10 और 6 डिजिट का कोड दिखेगा।
Source : Reddit
इस कोड को एंड्राइड एप पर दर्ज करें। iOS डिवाइज अब टेम्पररी वाईफाई नेवटर्क क्रिएट करेगी। एंड्राइड डिवाइस को इस नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा।
Source : Makeuseof
अब उस डाटा को सेलेक्ट करें जिसे ट्रांसफर करना है और फिर 'Continue' पर क्लिक कर दें। जब डाटा ट्रांसफर हो जाए तो अपनी एंड्राइड डिवाइस की स्क्रीन पर 'Done' पर क्लिक करें।
Source : Newyork Times
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.