डायबिटीज कंट्रोल के लिए खाएं एप्पल पील चटनी, जाने रेसिपी

Apple Peel Chutney

Pic Credit : Simply Recipes

सेब एक ऐसा फल है जिसमे पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस और जिंक जैसे कई गुण पाए जाते है। इसलिए डॉक्टर्स एक सेब रोजाना खाने की सलाह देते हैें।

Pic Credit : Swasthi's Recipes

सेब को लोग सलाद या जूस के तौर पर सेवन करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सेब के छिलके भी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

Pic Credit : Simply Recipes

सेब के छिलके के सेवन से आपको वजन घटाने में मदद मिलती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एप्पल पील चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

Pic Credit : Greenbowl2soul

सामग्री - 1 कप सेब के छिलके, 3-4 लहसुन कलियां, 2 हरी मिर्च, 1 टमाटर कटा, 1 नींबू, 1 टेबलस्पून तेल, 1 इंच टुकड़ा अदरक और स्वादानुसार नमक।

Pic Credit : Cook With Manali

एप्पल पील चटनी बनाने के लिए आप सबसे पहले सेब के छिलकों को धोकर साफ कर लें। फिर छिलकों से पानी को निकालने के लिए छननी में डालकर छोड़ दें।

Pic Credit : Fun FOOD Frolic

इसके बाद आप अदरक, टमाटर, हरी मिर्च को भी धोकर बारीक-बारीकट काट लें। फिर आप मिक्चर जार में सेब के छिलके, टमाटर, हरी मिर्च और अदरक का टुकड़ा डालें।

Pic Credit : Cook With Manali

इसके बाद आप इसमें स्वादानुसार नमक डालकर दरदरा पीस लें। फिर आप मिक्सर जार में नींबू रस और उसी के साथ में तेल डालें।

Pic Credit : Maayeka

इसके बाद आप इसको 1-2 बार और ब्लेंड करके एक बर्तन में निकाल लें। अब आपकी टेस्टी और हेल्दी एप्पल पील चटनी बनकर तैयार हो चुकी है।

Pic Credit : Savory Spin

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.