सर्दियों में इम्यूनिटी के लिए खाएं कच्ची हल्दी का हलवा, जाने रेसिपी

Raw Turmeric Pudding

Pic Credit- Prabhat Khabar

सामग्री - 250 ग्राम कच्ची हल्दी, 1 कप बादाम, 1 कप गुड़, 1 कप बेसन, 8-10 हरी इलायची, 1 टेबलस्पून बादाम कतरन, 200 ग्राम देसी घी 

Pic Credit- Nishamadhulika

कच्ची हल्दी का हलवा बनाने के लिए आप पहले कच्ची हल्दी लें। और फिर आप इसको अच्छे से छीलें और धोकर सुखा लें।

Pic Credit- Hindustan

इसके बाद आप हल्दी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। और फिर आप इन टुकड़ों को मिक्सर जार में 2-3 टेबलस्पून पानी के साथ एक दम बारीक पीस लें।

Pic Credit- cookpad

इसके बाद आप 3/4 कप बादाम को भी मिक्सी में डालकर पीस लें। और फिर आप एक कढ़ाई में 4 टेबलस्पून देसी घी डालकर मीडियम आंच पर पिघलाएं।

Pic Credit- BetterButter

इसके बाद आप इसमें पिसी हुई हल्दी डालें और चलाते हुए घी छोड़ने तक भून लें। और फिर आप इसमें बारीक पिसी बादाम डालें और 2-3 मिनट तक भूनकर गैस बंद कर दें।

Pic Credit- Hindi Samachar

इसके बाद आप इस मिक्चर को कढ़ाई में करीब 1-2 मिनट तक चलाते रहें। और फिर आप एक दूसरी कढ़ाई में 2-3 टेबलस्पून घी डालकर पिघलाएं।

Pic Credit- YouTube

इसके बाद आप इसमें बेसन डालें और हल्का गुलाबी होने तक भून लें। और फिर आप इसमें पिसा हुआ गुड़ डालें और धीमी आंच पर पिघलने तक पकाएं।

Pic Credit- Cookpad

इसके बाद आप गुड़ के मिक्चर को हल्दी के मिक्चर में डालकर मिला दें। और फिर आप इसमें ऊपर से 1 टेबलस्पून घी डालें और अच्छी तरह से मिला दें। 

Pic Credit- Medium

इसके बाद आप हलवे को मीडियम आंच पर करीब 1-2 मिनट तक भूनें। और फिर आप इसमें दरदरी कुटी हुई हरी इलायची डालकर मिला दें।

Pic Credit- NDTV Food

इसके बाद आप इस हलवे को एक मिनट पकाकर गैस बंद कर दें। और अब आपका पौष्टिकता से भरपूर कच्ची हल्दी का हलवा बनकर तैयार हो चुका है।

Pic Credit- YouTube

फिर आप इसको ठंडा होने पर एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके रख लें। और इसके बाद आप एक-दो चम्मच हलवा गर्मागर्म दूध के साथ खाएं।

Pic Credit- YouTube

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.