भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है।
जहां रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक पूरा किया। यह उनके लिए बहुत बड़ा कीर्तिमान है.
खास बात ये रही कि रोहित ने छक्का लगाकर अपना शानदार शतक पूरा किया. धीरे धीरे भारत मजबूत स्थिति में जा रहा है.
रोहित शर्मा ने टेस्ट में अपने 3 हजार रन पूरे कर लिए है। इंग्लैंड के पुरे दौरे पर रोहित ने शानदार बैटिंग की है।
चेतेश्वर पुजारा उनका भरपूर साथ दे रहे हैं दोनों बल्लेबाजों के बीच में 100 रनों से ऊपर की पार्टनरशिप हो चुकी है।
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। रोहित ने पहली बार एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा गेंद खेलना का रिकॉर्ड बनाया।
साथ ही ये पहला ऐसा मौका रहा, जब हिटमैन ने विदेश में खेलते हुए किसी एक टेस्ट सीरीज के दौरान 300 से ज्यादा रन बनाए हो।
रोहित शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 11 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने है।
पारी का 80वां रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा ने पूरे किए 3000 टेस्ट रन। भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले रोहित 23वें खिलाड़ी बने।
तीसरे दिन पहले सत्र के खेल में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत देखने को मिली। पहले सेशन में टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए।