भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कोरोना के खतरे के बावजूद जारी है। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
हालांकि, सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसलिए टेस्ट मैच को फिलहाल जारी रखने का फैसला लिया गया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर मोइन अली की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने पहली स्लिप में क्रेग ओवर्टन को एक आसान सा कैच थमाया।
मोइन अली ने छठी बार विराट की विकेट हासिल की। आउट होने से पहले कोहली ने पारी का 30वां रन बनाने के साथ ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए।
इसमें 34 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है. भारत की ओर से सबसे तेज 10 हजार फर्स्ट क्लास रन बनाने का रिकॉर्ड अजय शर्मा के नाम है.
आउट होने के बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में अपना गुस्सा दिखाया। वीडियो में विराट खुद से नाखुश नजर आ रहे है।
नाखुश होना सही भी है क्योंकि 44 पर पहुंच गए थे। सारी मेहनत कर ली थी अब मौका था बड़ी पारी खेलने का, पर ऐसा नहीं हुआ।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भी 210वीं पारी में ही 10 हजार फर्स्ट क्लास रन का आंकड़ा छूआ था.
अन्य भारतीयों की बात की जाए तो विजय मर्चेंट ने 171 पारी, वीवीएस लक्ष्मण ने 194, सचिन तेंदुलकर ने 195 और राहुल द्रविड़ 208 पारियों में यहां तक पहुंचे थे.
चौथे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में है. अगर भारत इस मैच को जीतता है तो सीरीज में बढ़त बना लेगा। वहां से सीरीज हारना नामुनकिन है.