भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट दो दिन के लिए टाल दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात की सूचना दी है।

भारतीय टीम के फीजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद BCCI और ECB के बीच लगातार बातचीत चल रही थी। इसके बाद मैच को टाले जाने का फैसला लिया गया है।

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में जाने को लेकर चिंता जाहिर की है। पूरी टीम का RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया है, पर टेस्ट की ताजा रिपोर्ट आज ही आनी है।

भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका है। ओवल टेस्ट 157 रन से जीतकर भारतीय टीम ने इंग्लैंड को न सिर्फ मुंहतोड़ जवाब दिया

भारतीय टीम के पास इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे बढ़िया मौका है। 2-1 की अहम बढ़त भी बनाई हुई है।

मैनचेस्टर टेस्ट अगर ड्रॉ रहा या टीम इंडिया जीतने सफल रही तो साल 2007 के बाद भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल करेगा।

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 1971 में तीन मैचों की सीरीज 1-0, 1986 में तीन मैचों की सीरीज 2-0 और 2007 में भी तीन मैचों की सीरीज 1-0 से हराया था।

वैसे भी मैनचेस्टर में पहले दिन के खेल के दौरान बारिश के 50% आसार थे। खासतौर पर सुबह के वक्त बारिश हो सकती थी।

अंतिम टेस्ट में भारतीय उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी देखने को मिल सकती है। उन्होंने चार टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हैं।

Stories

More

Click www.nayaindia.com