रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली भारतीय टीम के 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनपर काफी हद तक ये टेस्ट मैच  निर्भर करता है.

रोहित शर्मा फिलहाल बैटिंग कर रहे हैं और पहले विकेट के लिए उन्होंने 50 रन की पार्टनरशीप भी केएल राहुल की साथ कर ली है.

पहले के मैचों में  हिट मैन रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. हालांकि उन्होंने कोई शतक नहीं बनाया है लेकिन कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं.

इधर, रन मशीन विराट कोहली ने भी 50 का आंकड़ा छू कर ये दिखा दिया है कि उन्हें अब फॉर्म में आने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.

हालांकि भारतीय टीम की कुछ मामलों में आलोचना भी हुई है. कहा जा रहा है कि लापरवाही के कारण इंग्लैंड ने ज्यादा लीड ले ली है.

अगर आज पूरे दिन भारतीय बल्लेजाब बल्लेबाजी कर लेते हैं तो फिर निश्चय ही इंगलैंड दबाव में आ जाएगी और भारत के पास मैच जीतने की मौका होगा.

दूसरी ओर अचानक से मौका मिलने के बाद उमेश यादव ने दिखाया है कि भारतीय टीम की बैंच स्ट्रेंथ कितनी मजबूत है.

केएल राहुल भी बल्लेबाजी करते हुए अच्छे नजर आ रहे थे, लेकिन उनकी पारी एंडरसन की एक शानदार बॉल के चलते 46 रन पर सिमट गयी।

इधर फॉर्म से बाहर चल रहे पूजारा ने भी पिछले मैच में तेज 91 रन की पारी खेल कर संकेत दे दिये हैं कि वो भी अब फॉर्म में आ गये हैं.

ऐसे में भारतीय टीम से इस मैच में दर्शकों की खासा उम्मीदें जुड़ गई हैं. कहा जा सकता है कि  रन मशीन और हिट मैन लगान वसूलने में कामयाब होंगे. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com