UAE में होने वाले आईपीएल के दूसरे  फेज के लिए RCB ने 4 तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

 New Players in RCB

हसरंगा, चमीरा और टिम डेविड के बाद अब RCB ने टीम इंग्लैंड के जॉर्ज गार्टन IPL 2021 के लिए शामिल किया है।

 George Garton

19 सितंबर से शुरू होने जा रहे IPL 2021 के फेज-2 । RCB का पहला मैच KKR के साथ 20 सितंबर को होगा।

 RCB vs KKR 20Sep.

श्रीलंका के ऑल-राउंडर वानिन्दु हसरंगा को RCB में एडम जम्पा की जगह टीम में शामिल किया गया है।

  Wanidu Hasaranga

श्रीलंका के फ़ास्ट बॉलर दुश्मन्था चमीरा को भी RCB ने डेनियल सैम्स की जगह टीम में शामिल किया।

  Dushmantha Chameera

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज फिन एलन की जगह विराट की टीम में ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को शामिल किया गया है।

  Tim David

साथ ही मुख्य कोच के तौर साइमन कैटिच टीम से हट चुके है। माइक हेसन को मिली जिम्मेदारी संभालेंगे।

  Mike Hesson

साइमन कैटिच भारत में हुए शुरुआती 7 मैचों में टीम का हिस्सा थे। पर्सनल कारणों चलते उन्होंने यह फैसला लिया।

Simon Katich

24 वर्षीय इस तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन ने खेले गए 38 टी-20 मुकाबलों में 8.26 की औसत से 44 विकेट चटकाए हैं। 

 George Garton Carrier

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है RCB धीरे-धीरे बंगलौर ग्राउंड पर इक्क्ठा हो रहे, वहां से सब UAE जाएंगे।

 RCB Camp In banglore

विराट, सिराज, सुंदर अभी भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर है। वो सब वहां से सीधे UAE आकर टीम से जुड़ेंगे।

Stories

More

Click www.nayaindia.com