दोपहर की चाय के साथ आनंद ले क्रिस्पी गार्लिक पोटैटो स्टिक का

Crispy Garlic Potato Sticks

Pic Credit- Pinterest

गर्मागर्म चाय के साथ कुछ टेस्टी खाने को मिल जाए मजा ही आ जाता है। गार्लिक पोटैटो स्टिक आपके लिए अच्छा स्नैक साबित हो सकता है।

Pic Credit- Pinterest

आज हम आपके लिए गार्लिक पोटैटो स्टिक बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे सर्दियों में खाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

Pic Credit- Pinterest

गार्लिक पोटैटो स्टिक बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू को छीलकर धो लें। आलू को लंबे टुकड़ों में काटकर रख लें।

Pic Credit- Pinterest

अब एक बर्तन में पानी डालें और नमक मिलाकर गर्म करने के लिए रख दें। इसमें आलू के टुकड़े डालें और उबाल लें।

Pic Credit- Pinterest

आप आलू को पानी से निकालकर अच्छी तरह से मैश कर लें। इसमें हरा धनिया, मोजेरिला चीज़, सूखा अदरक, लाल मिर्च पाउडर और कॉर्न स्टार्च डालें।

Pic Credit- Pinterest

अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिला लें। एक चॉपिंग बोर्ड पर थोड़ा सा आटा लेकर फैला लें। इस पर डो रखकर रोल करके बेल लें

Pic Credit- Pinterest

इनको लंबी-लंबी स्टिक्स की शेप में काटकर रख लें। अब आप एक कढ़ाई में तलने के लिए तेल डालकर तेज आंच पर गर्म कर लें।

Pic Credit- Pinterest

तैयार पोटैटो स्टिक डालकर सुनहरा होने तक डीप फ्राई कर लें। आपकी टेस्टी गार्लिक पोटैटो स्टिक बनकर तैयार हो चुकी हैं।

Pic Credit- Pinterest

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.