Mooli Paratha
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
ऐसा ही एक व्यंजन है मूली का पराठा इसे सभी लोग बड़े स्वाद से खाते है। इसे बनाना बहुत ही आसान हैं। आज हम आपको मूली का पराठा बनाने का तरीका बताएंगे।
PIC Credits- Pinterest
मूली का पराठा बनाने के लिए कद्दूकस की हुई मूली को अच्छे से निचोड़ कर उसमे से अतिरिक्त पानी निकाल दें। पानी को एक कटोरे में रखें।
PIC Credits- Pinterest
एक कटोरी में निचोड़ा हुआ मूली, कटे हुए मूली के पत्ते, कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर लें। उन्हें अच्छे से मिला ले।
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
बेली हुई रोटी की किनारो चारो ओर से उठाकर बीच में लाईये और सील करें। उसे फिर से गोले का आकार दे। और हल्के से दबाकर लोई बनाइये।
PIC Credits- Pinterest
उसे सूखे आटे से लपेटे और गोल आकार में बेल लें। जब तवा मध्यम गर्म हो तब उसके ऊपर बेला हुआ पराठा डालें।
PIC Credits- Pinterest
जब उसकी सतह पर छोटे बुलबुले दिखने लगे तब उसे पलट दें। उसकी सतह पर 1/2 टीस्पून तेल फैला दें और 30 सेकंड के लिए पकने दे। दोनों तरफ ऐसा ही करें।
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.