Esha Gupta Brutally Trolled
Image Source - Social Media
By Naya India
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने बोल्ड एंड सेक्सी वीडियो और फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. ईशा इंडस्ट्री की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक हैं इस बात में कोई दो राय नहीं हैं.
एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान भी रखती हैं इसके लिए वो नियमित रूप से वर्कआउट रहती हैं जो फैंस को काफी पसंद भी आते हैं.
एक्ट्रेस के फैंस को उनके वर्कआउट वीडियो पर नहीं, बल्कि वीडियो को शेयर करने के लिए जो गाना इस्तेमाल किया है उस पर आपत्ति हो रही है और उनका कहना है कि इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंच रही है.
दरअसल, ईशा ने जिम से अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि ईशा लैग स्ट्रेच कर रही हैं और एक शख्स उनके ऊपर से बैक फ्लिप मार रहा है.
एक्ट्रेस का इंटेस वर्कआउट लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लेकिन गाना नहीं. वीडियो शेयर करते हुए ईशा ने महादेव यानी भगवान शिव के गाने का इस्तेमाल किया है जिससे फैंस थोड़ा नाखुश हैं.
एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस सॉन्ग को क्यों यूज़ करते हो भगवान के सॉन्ग ऐसे वीडियो के लिए नहीं होते. इसलिए प्लीज़ भगवान की इज्ज़त करें'.
gagansingh_gani ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये ही सॉन्ग मिला था'. anurudhpanday ने लिखा, 'शर्म करो ऐसे वीडियो डालने में शिव जी का गाना..'
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.