Esha Gupta played the magic of her beauty
Image Source - Social Media
ईशा गुप्ता हसीनों में हसीन हैं और यही वजह है उनके हुस्न की चर्चा अक्सर होती रही है और ईशा भी कहां कम हैं.कोई मौका ये हसीना नहीं छोड़तीं खुद की तारीफ बटोरने का.
अब एक बार फिर ईशा ने कुछ ऐसा ही किया है और ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर लेटेस्ट फोटो अपलोड की है जो उनके वेकेशन की हैं.
इस तस्वीरों में ईशा धूप में खड़ी होकर पोज दे रही हैं और अपने हुस्न से हर किसी के होश उड़ा रही है और ईशा गुप्ता की यूं तो हर तस्वीर ही दिल धड़का देती है.
लेकिन इस फोटो में उनकी बात ही कुछ और है और ईशा गुप्ता बी टाउन की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में से एक है और जिनकी अदाएं लोगों पर बिजली बनकर गिरती हैं.
इस बार भी ईशा ने बिजली गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ईशा ने हुस्न के जलवे दिखाए तो लोग पलकें नहीं झपका पा रहे.
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर फैंस हमेशा की तरह खूब प्यार लुटा रहे है और वैसे दो दिन पहले ईशा का कुछ ऐसा ही अंदाज देखने को मिला था.
जिस पर हर कोई फिदा हो गया था और ईशा काफी बोल्ड आउटफिट में कहर ढाती नजर आई थी और लग रहा है कि ईशा इन दिनों स्पेन में हैं जहां वो हर दिन को खुलकर एन्जॉय भी कर रही हैं.
काफी समय से ईशा लाइमलाइट से दूर थी और लेकिन आश्रम 3 में नजर आने के बाद से फिर से एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है और ईशा को इंडस्ट्री में यूं तो कई साल हो चुके हैं.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.