चाट तो सभी खाते हैं, क्या आपने ने खाई रसगुल्ला की चाट, जाने रेसिपी

Rasgulla Chaat

Pic Credit- BetterButter

सामग्री - 400 ग्राम पनीर, दो कप चीनी, 2 बड़ा चम्मच रवा, 2 बड़े चम्मच मैदा, आधा छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, एक चम्मच अनार के दाने, एक छोटा चम्मच सेव, एक छोटा चम्मच चाट मसाला, दही, हरी और लाल चटनी

Pic Credit- Hindustan

इसे बनाने के लिए आपको फ्रेश पनीर की जरूरत होगी,400 ग्राम पनीर को बड़े टुकड़े में तोड़ कर रख लें। और अब एक पैन में दो कप पानी गर्म करें।

Pic Credit- NDTV Food

और इस पानी में पनीर के टुकड़े को डालें ताकि आपका पनीर सॉफ्ट हो जाए। और इसे 20 मिनट के लिए पानी में ही रखिए, 20 मिनट बाद पानी से निकाल दीजिए।

Pic Credit- HerZindagi

अब एक सॉफ्ट कपड़े में पनीर को डालकर अच्छी तरह से पानी से निचोड़ लीजिए। और पनीर में पानी बिल्कुल भी नहीं रहना चाहिए।

Pic Credit- BetterButter

इसके बाद एक प्लेट में यह पनीर डालें और हाथों से इसे अच्छी तरह से मसल लें। और इसमें मैदा रवा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके एक तरफ रख दें।

Pic Credit- Siasat

इसके बाद आपको चीनी की चाशनी बनानी है, इसके लिए पैन में चीनी और पानी डालकर सिरप तैयार कर लेंव्। और पनीर की लोइयां लेकर उनकी छोटी बॉल्स बनाकर रख लेंं।

Pic Credit- Veg Recipes

जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो यह बॉल चीनी के सिरप  में डालकर 15 मिनट तक पकने दें। और पांच से 10 मिनट के बाद गैस बंद करें और रसगुल्ला निकालकर थोड़ा सा पानी निकाल लें।

Pic Credit- The Quint

इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और उसके बाद इसमें मीठी चटनी और हरी चटनी, दही, सेव, अनार के दाने और चाट मसाला डालें आपकी रसगुल्ला चाट तैयार है।

Pic Credit- Cooking In Paris

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.