Rasgulla Chaat
Pic Credit- BetterButter
सामग्री - 400 ग्राम पनीर, दो कप चीनी, 2 बड़ा चम्मच रवा, 2 बड़े चम्मच मैदा, आधा छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर, एक चम्मच अनार के दाने, एक छोटा चम्मच सेव, एक छोटा चम्मच चाट मसाला, दही, हरी और लाल चटनी
Pic Credit- Hindustan
Pic Credit- NDTV Food
Pic Credit- HerZindagi
Pic Credit- BetterButter
इसके बाद एक प्लेट में यह पनीर डालें और हाथों से इसे अच्छी तरह से मसल लें। और इसमें मैदा रवा और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करके एक तरफ रख दें।
Pic Credit- Siasat
इसके बाद आपको चीनी की चाशनी बनानी है, इसके लिए पैन में चीनी और पानी डालकर सिरप तैयार कर लेंव्। और पनीर की लोइयां लेकर उनकी छोटी बॉल्स बनाकर रख लेंं।
Pic Credit- Veg Recipes
जब चीनी पूरी तरह से पिघल जाए तो यह बॉल चीनी के सिरप में डालकर 15 मिनट तक पकने दें। और पांच से 10 मिनट के बाद गैस बंद करें और रसगुल्ला निकालकर थोड़ा सा पानी निकाल लें।
Pic Credit- The Quint
इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और उसके बाद इसमें मीठी चटनी और हरी चटनी, दही, सेव, अनार के दाने और चाट मसाला डालें आपकी रसगुल्ला चाट तैयार है।
Pic Credit- Cooking In Paris
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.