Excess water
PIC Credits- Healthline
PIC Credits- medical News
लेकिन जरूरत से ज्यादा पानी आपको बीमार बना सकता है। और अगर आप दिनभर में क्षमता से अधिक पानी पीते हैं। तो इसे किडनी से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।
PIC Credits- Healthline
हेल्थ एक्सर्पट्स की मानें तो जरूरत से अधिक पानी पीने से शरीर में सोडियम और इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा कम हो जाती है। और जिससे किडनी डैमेज हो सकती है।
PIC Credits- Insider
ज्यादा पानी पीने से आपको बार-बार पेशाब आता है। इसकी वजह से डायरिया का भी खतरा बढ़ता है। और इस दौरान बॉडी में थकान होती है।
PIC Credits- BeBeautiful
पेट में तेज दर्द भी रहता है। जिस तरह बॉडी के लिए डिहाइड्रेशन खतरनाक होता है। और उसी तरह ओवरहाइड्रेशन भी शरीर के लिए समस्या बन सकती है।
PIC Credits- Fairfield
यूएस नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज की एक रिसर्च के मुताबिक और प्रति 20 किलो वजन पर 1 लीटर पानी पीना चाहिए।
PIC Credits- GQ India
यानी की अगर कोई 20 किलो का है। तो उसे 1 लीटर पानी। और कोई 40 किलो का है तो उसे 2 लीटर और कोई 60 किलो का है तो उसे 3 लीटर पानी पीना चाहिए।
PIC Credits- NBC News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.