Vicky-Katrina's simple look
Bollywood
Source : varindertchawla
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने प्री-दिवाली पार्टी होस्ट की और जिसमें बॉलीवुड की लगभग सभी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
Source : varindertchawla
इस पार्टी में विक्की कौशल अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ नजर आए और दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रहे थे और उनका सिंपल फैन्स को काफी पसंद आया।
Source : varindertchawla
इस दौरान जहां, विक्की कौशल ब्लैक शेरवानी में नजर आए और वहीं कटरीना कैफ सी ग्रीन कलर की साड़ी में बवाल लग रहीं थीं।
Source : varindertchawla
पैपराज़ी को पोज़ देते हुए विक्की कौशल और कटरीना कैफ की बॉन्डिंग देखने लायक थी और दोनों साथ में खूबसूरत लग रहे थे।
Source : varindertchawla
कानों में बड़े-बड़े झुमके पहन और चेहरे पर प्यारी सी स्माइल के साथ कटरीना कैफ ने इस दौरान महफिल को लूट लिया।
Source : varindertchawla
सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल की ये तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रहीं हैं और दोनों का ये अंदाज फैन्स पसंद कर रहे है।
Source : varindertchawla
कटरीना कैफ ने इस साड़ी को एक खूबसूरत ब्लाउज़ के साथ पेयर किया और जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था।
Source : varindertchawla
बताते चलें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में एक-दूसरे से शादी रचाई थी और जिसके बाद से ही ये क्यूट कपल अक्सर सुर्खियों में रहता है।
Source : varindertchawla