Anushka Sharma
Image Source - Social Media
By Naya India
अनुष्का शर्मा एक ग्लैमरस दीवा है। अनुष्का शर्मा की वार्डरोब में आपको हर तरह के आउटफिट देखने को मिल जाएंगे।
चाहे वह फैशनेबल फेस्टिव आउटफिट हो या सेक्सी को-ऑर्ड्स और सिंपल कैजुअल जब भी घर से निकलती हैं तो फैंस को स्टाइल इंस्पिरेशन देती है।
हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं।
फोटोज में अनुष्का क्रीम कलर के को-ऑर्ड्स सेट में स्टनिंग दिख रही हैं। उन्होंने टाई-अप टैन हील सैंडल के साथ अपने लुक को पूरा किया।
गोरे मुखड़े पर ब्लैक शेड्स, चंकी गोल्डन हुप्स, घड़ी, मिनिमल मेकअप अनुष्का के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
फोटोज में अनुष्का कैमरे के सामने पोज देती दिख रही हैं। आखिरी तस्वीर में अनुष्का ने हंसते हुए अपना हाथ चेहरा अपनी चिन पर रख पोज दे रही हैं।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.