Farah Khan started crying hugging Sajid Khan

भाई साजिद खान के गले लगकर रोने लगी Farah Khan, सभी से गले मिली

Instagram- colorstv

टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ हैं। शो में इस समय फैमिली वीक चल रहा है।

Instagram- colorstv

फैमिली वीक के दौरान शो में कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान भी अपने भाई साजिद खान से मिलने पहुंची।

Instagram- colorstv

भाई साजिद को इतने समय बाद मिलने पहुंची फराह इमोशनल हो जाती हैं। और उन्हें गले से लगाकर रोने लगती हैं।

Instagram- colorstv

उसके बाद फराह अपने भाई को आशीर्वाद देते हुए कहती है 'मम्मी को आप पर बहुत गर्व है'। फराह साजिद से मिलकर बेहद खुश दिखाई देती हैं।

Instagram- colorstv

साजिद से मिलने के बाद फराह घर के बाकी सदस्यों से भी मुलाकात करती हैं। फिर शिव ठाकरे को गले लगाकर कहती है कि "भाई है तू मेरा।"

Instagram- colorstv

फराह सभी कंटेस्टेंट से गले मिलकर कहती हैं "मैं एक भाई छोड़ कर गई थी, और अब तीन भाई लेकर जा रही हूं।"

Instagram- colorstv

फराह साजिद की ओर देखते हुए कहती हैं "कि साजिद तू बहुत लकी है जो तेरे को ये मंडली मिली है।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Instagram- colorstv

फराह और साजिद के बीच प्यार देखकर फैंस बेहद खुश हैं। एक यूजर ने लिखा कि "यह मंडली हर बार सबका दिल जीत लेती है'।

Instagram- colorstv

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.