Geeta Ravi Shankar Dans on Besharam Rang Song
Instagram- thechubbytwirler
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' रिलीज से पहले सुर्खियों में है। इस फिल्म का 'बेशरम रंग' गाना हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है।
Pic Credit- Pinkvilla
सोशल मीडिया पर लोग अपने अंदाज में बेशरम रंग गाने के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट कर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Pic Credit- Pinkvilla
इस बीच एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का इस गाने पर रीक्रिएट वर्जन काफी वायरल हो रहा हैं। और चर्चा का विषय बन चूका है।
Instagram- thechubbytwirler
इस इंफ्लुएंसर का नाम तन्वी गीता रविशंकर है और वो डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। वह 'प्लस साइज' महिलाओं को फैशन टिप्स देती हैं।
Instagram- thechubbytwirler
इस इन्फ्लुएंसर ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के 'बेशरम रंग' गाने को रीक्रिएट करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
Instagram- thechubbytwirler
इंस्टाग्राम पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए तन्वी ने लिखा- बेशरम बनिए, अगर आप जो पसंद करते हैं और वही कर रहे हैं।
Instagram- thechubbytwirler
तन्वी ने आगे लिखा जो आपको पसंद है उसे पहनना और अपनी मनचाही ज़िंदगी जीना किसी की नज़रों में आपको 'बेशरम' बनाता है तो फिर यह बिल्कुल ठीक है।
Instagram- thechubbytwirler
वीडियो में तन्वी पर्पल कलर की बिकिनी में नजर आ रही हैं। वह समुद्र किनारे टहलते हुए 'बेशरम' गाने के हुक स्टेप्स करती दिख रही हैं।
Instagram- thechubbytwirler
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.