Floral Separator

50 एयर होस्टेस ने बीच चौराहे उतारे कपड़े

Air Hostess Strips Down

Italy

इटली के एक चौराहे तब हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में एयर होस्टेस ने एक साथ अपने कपड़े उतार दिए और प्रदर्शन करने लगे. 

ये एयर होस्टेस एलिटालिया एयरलाइंस की पूर्व एयर होस्टेस हैं. जब एयर होस्टेस ने अपने कपड़े उतारना शुरू किए तो भीड़ इकट्ठा हो गई और सब उन्हें देखने लगे.

करीब 50 एयर होस्टेस ने इटली के कैम्पीडोग्लियो  में प्रदर्शन किया. ये एयर होस्टेस सैलरी कट और नौकरी जाने की वजह से परेशान हैं.

बता दें कि एलिटालिया एयरलाइंस को आईटीए एयरवेज को टेकओवर कर लिया है. इसकी वजह से एलिटालिया एयरलाइंस में काम करने वाले बहुत सारे कर्मचारियों की नौकरी चल गई.

जान लें कि एलिटालिया एयरलाइंस में करीब 10 हजार 500 कर्मचारी काम करते थे लेकिन आईटीए एयरवेज में केवल 2 हजार 600 कर्मचारियों को ही नौकरी मिल पाई है.

आईटीए एयरवेज में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें उनकी सीनियारिटी के हिसाब से जॉब नहीं मिली है. सैलरी भी पहले से काफी कम कर दी गई है.

जान लें कि एलिटालिया एयरलाइंस में करीब 10 हजार 500 कर्मचारी काम करते थे लेकिन आईटीए एयरवेज में केवल 2 हजार 600 कर्मचारियों को ही नौकरी मिल पाई है.

आईटीए एयरवेज में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि उन्हें उनकी सीनियारिटी के हिसाब से जॉब नहीं मिली है. सैलरी भी पहले से काफी कम कर दी गई है.

एयर होस्टेस के प्रदर्शन पर आईटीए एयरवेज के प्रेसीडेंट अल्फ्रेडो अल्टाविला ने कहा कि सभी कर्मचारी कंपनी के नियमों को मानते हैं और उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया.

मुझे नहीं लगता कर्मचारी स्ट्राइक करेंगे. अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ प्रदर्शन होगा. इसके अलावा उन्हें ये भी नहीं पता है कि जॉब आगे कब तक रहेगी? 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching