bollywood
NOV 11, 2022
By Naya India
PIC Credit- Suara.com
बेटी को जन्म देने के बाद आलिया भट्ट की पहली बार तस्वीर सामने आई इन तस्वीरों में आलिया ग्लोइंग मॉम नजर आ रही हैं।
PIC Credit- Bollywood Life
बेटी के जन्म के बाद भी आलिया की ग्लोइंग स्किन का राज है उनकी सेल्फ केयर। प्री-प्रेग्नेंसी और पोस्ट प्रेग्नेंसी दोनों फेज में केयर बेहद जरूरी है।
PIC Credit- Bollywood Life
आलिया नेचुरल ब्यूटी हैं लेकिन वह अपनी नेचुरल ब्यूटी को मैंटेन करती हैं। वह इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करती हैं।
PIC Credit- Bollywood Life
आलिया अपनी आंखों की सूजन को दूर रखने के लिए आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करती हैं। इससे आंखों की पलकों पर लगी धूल-मिट्टी साफ हो जाती है।
PIC Credit- SpotboyE
आलिया सोते समय किसी भी तरह की क्रीम का इस्तेमाल नहीं करती। उनका मानना है स्किन के लिए भी सांस लेना जरूरी है।
PIC Credit- Aaj Tak
आलिया ने एक बार इंटरव्यू में कहा था उन्हें वक्त मिलता है तब वे पपीते और संतरे के पाउडर में शहद मिक्स कर चहरे पर 15 मिनट लगाती हैं।
PIC Credit- Aaj Tak
आलिया की खूबसूरती का एक राज Sans मेकअप है। इसमें बेहद लाइट मेकअप इस्तेमाल होता है ताकि आपका नो मेकअप लुक नजर आए।
PIC Credit- Aaj Tak
आलिया ने ये भी कहा है कि वह कभी भी चहरे को मॉयश्चराइज करना नहीं भूलती। हाइड्रेट रहने के लिए खूब पानी पीती है।
PIC Credit- Vogue India