सर्दी में कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए अपनाए ये तरीके

Safe Driving Tips in Fog

Pic Credit : The Economic Times

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड जमकर पड़ रही है। इस दौरान घने कोहरे के वजह से ड्राइविंग करना मुश्किल हो जाता है।

Pic Credit : ThinkInsure

घने कोहरे में किस तरह से सुरक्षित ड्राइविंग की जा सकती है आज हम आपको इसके कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

Pic Credit : ThinkInsure

ठण्ड में कोहरे में ड्राइव कर रहे हैं तो आप फॉग लैम्प जरूर ऑन करें। इससे आपको अच्छी विजिबिलिटी मिलेगी।

Pic Credit : ThinkInsure

ड्राइविंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपकी विंडस्क्रीन अच्छे से साफ हो। इसके लिए साफ कपड़े का इस्तेमाल करें या फिर हीटर ऑन करें।

Pic Credit : wikiHow

कार की स्पीड को कम ही रखें तो बेहतर होगा। इससे इमरजेंसी की स्थिति में कार पर नियंत्रण काफी बेहतर होगा।

Pic Credit : wikiHow

कोहरे में अपने वाहन की लाइट लो बीम मोड पर रखें। इससे सामने से आने वाला व्हीकल आपको आसानी से दिखाई देगा।

Pic Credit : Hindustan Times

कोहरे में समय-समय पर वाइपर का इस्तेमाल करें। इससे शीशे पर जमा ओस की बूदें साफ होती हैं और विजिबिलिटी बेहतर होती है।

Pic Credit : Hindustan Times

कोहरे के बीच ड्राइव करने के दौरान डिफॉगर ऑन रखें, ये शीशे के तापमान को बढ़ा देते हैं जिससे उसपर फॉग नहीं जमता।

Pic Credit : Hindustan Times

Open Hands

Thanks For  Watching

इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.