Rice
Pic Credit : pinterest
चावल भारत के प्रमुख आहार में से एक है, जिसे खाने का अलग ही मजा है कुछ लोग इसे प्रेशर कुकर में बनाते हैं, तो कुछ खुले बर्तन में।
Pic Credit : pinterest
Pic Credit : pinterest
चावल बनाने के दो तरीके हैं पहला कुकर और भगोने का इस्तेमाल। तो आइये जानें इन दोनों तरीकों से किस तरह खिले हुए चावल पका सकते हैं।
Pic Credit : pinterest
चावल पकाने के लिए सबसे जरूरी है पानी की सही मात्रा। अगर भगौने में चावल बना रहे हैं, तो 1 कटोरी चावल में 2 कटोरी पानी डालें।
Pic Credit : pinterest
अगर आप कुकर में चावल डाल रहे हैं, तो 1 कटोरी चावल में डेढ़ कटोरी पानी डालें। बर्तन में पानी डालें तब साथ में नींबू का रस और एक चुटकी नमक भी डालें।
Pic Credit : pinterest
बर्तन को ढककर चावल पकने दें। एक सीटी आने के बाद गैस को 5 मिनट के लिए धीमा कर दें और चावल को धीमी गैस पर पकने दें।
Pic Credit : pinterest
Pic Credit : pinterest
पकाने पर माड़ कम होने की वजह से चावल खिले-खिले बनेंगे। इस दौरान एक चम्मच घी या बटर डाल दें। इससे भी चावल खिले-खिले बनते हैं।
Pic Credit : pinterest