Plant Aparajita vine in house For Peace
PIC Credit- Pintrest
शास्त्र में ऐसे कई पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा के साथ सफलता भी मिलने लगती है। अपराजिता की बेल भी इन्हीं में से एक है।
घर में अपराजिता की बेल लगाने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इस पौधे को विष्णुप्रिया भी कहा जाता है।
मान्यता है कि धन की बेल अपराजिता जिस घर में होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास होता है। और शनि देव को अपराजिता का फूल चढ़ाने से साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव कम होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, घर में नीली अपराजिता की बेल लगाने से परिवार के सदस्यों का बुद्धि-विवेक बढ़ता है और सभी कामों में सफलता मिलती है।
वास्तु के अनुसार, अपराजिता की बेल उत्तर दिशा में लगाने से शुभ परिणाम की प्राप्ति होती है। इस बेल को गलती से भी पश्चिम या दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.