Sapna Choudhary New Look
Instagram- itssapnachoudhary
हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी अपने जबरदस्त डांस के लटकों-झटकों से लोगों के दिलों को घायल करती रहती हैं।
Instagram- itssapnachoudhary
सपना चौधरी अपने डांस और कातिलाना स्टेप्स से जमकर सुर्खियां बटोरती हैं। उनके डांस को देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
Instagram- itssapnachoudhary
अब हाल ही में सपना चौधरी ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में देसी क्वीन वेस्टर्न आउटफिट में कहर ढा रही हैं।
Instagram- itssapnachoudhary
इन तस्वीरों में सपना ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक बॉटम और काले रंग की जैकेट पहनी हुई है। जिसमें बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।
Instagram- itssapnachoudhary
इस तस्वीरें में सपना की लंबी चोटी लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है। और साथ ही सपना पोज देती नजर आ रही हैं।
Instagram- itssapnachoudhary
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, "लपेटे घाले चोटी के।" उनका यह वेस्टर्न लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Instagram- itssapnachoudhary
सपना की इन तस्वीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया, बहुत बहतरीन, बहुत सुंदर।
Instagram- itssapnachoudhary
सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
Instagram- itssapnachoudhary
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.