Forget the first mistake Gabbar
Pic Credit : RCB
तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारी हार सामना करना पड़ा। लेकिन शिखर की कप्तानी वाली ये भारतीय टीम इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली।
Pic Credit : Hindusthan Times
दूसरे मैच के शिखर धवन को देखना होगा की कहा-कहा उनसे गलतियां हुई हैं। उन गलतियों को सुधार कर भारत को आगे बढ़ना होगा।
Pic Credit : Zeenews
दूसरा वनडे मुकाबला भारत के लिए एक नॉकऑउट से कम नहीं हैं। और क्योंकि यहाँ फिसले तो सीरीज को भी गवां बैठेंगे।
Pic Credit : SportsTak
पिछले मैच को गलतियों को ध्यान में रखते हुए शिखर धवन दूसरे मैच की प्लेइंग में जरूर नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे।
Pic Credit : Sportskeeda
युजवेंद्र चहल जिनके लिए अभी तक न्यूजीलैंड दौरा अच्छा नहीं रहा हैं टी-20 सीरीज और वनडे मैच के पहले मुकाबले में वह पूरी तरह फ़ैल रहे हैं।
Pic Credit : SportzWiki
ऐसे में हो सकते हैं शिखर धवन दूसरे वनडे में चहल की जगह कुलदीप यादव को मौका दे। कुलदीप लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे है उनके परखने का यह अच्छा मौका हैं।
Pic Credit : Cricketnlive
वही तेज गेंदबाजी को बात करे तो पहले मैच में वो भी साधाहरण रही। शार्दुल ठाकुर अपनी लय में नजर नहीं आए।
Pic Credit : ESPNcricinfo
हो सकता है शिखर दूसरे मैच में शार्दुल की जगह दीपक चाहर को टीम को खेलने का मौका दे। क्योंकि वह भी एक मैच विंनिग गेंदबाज हैं।
Pic Credit : News Time Express
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.