Gautam Gambhir angry at Virat Kohli
Pic Credit : BCCI
गौतम गंभीर का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज और विराट कोहली को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना जाना चाहिए था।
PIC Credit- The Bridge
गौतम गंभीर ने कहा विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए है तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।
PIC Credit- The Bridge
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में दो अगले मैच में तीन विकेट और कल खेले गए मैच में चार विकेट झटके थे।
PIC Credit- BCCI
गौतम गंभीर ने कहा, 'मोहम्मद सिराज विराट कोहली के बराबर थे। एक संयुक्त 'मैन ऑफ द सीरीज' होना चाहिए था।
PIC Credit- BCCI
गंभीर कहते है मुझे पता है कि आप हमेशा बल्लेबाजों को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार देने के लिए जाते हैं, लेकिन सिराज बिल्कुल असाधारण थे।
PIC Credit- BCCI
गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मोहम्मद सिराज भविष्य के खिलाड़ी हैं और हर सीरीज के बाद मोहम्मद सिराज बेहतर होते जा रहे हैं।
PIC Credit- Cricket Addictor
बता दें कि शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने बीते दिन मैच में शानदार 166 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
PIC Credit- BCCI
वही सिराज ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका के 4 विकेट हासिल किए थे। जिसके कारण टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच सकी।
PIC Credit- BCCI
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.