दोबारा आईपीएल के रंग में नजर आएंगे गौतम गंभीर, लखनऊ टीम से मिला ऑफर

आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, जिससे पहले सभी 8 टीमों ने अपने खिलाड़ियों को रिटेन और ड्रॉप कर दिया है. खास बात ये है कि ऑक्शन में 8 की जगह 10 टीमें शामिल होने वाली हैं.

इन दो नई टीमों में नए कोच, कप्तान और कुछ नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगी. इसी बीच गौतम गंभीर एक बार फिर आईपीएल में नजर आएंगे.

लखनऊ की टीम में उन्हें एक नया रोल मिला है. इससे पहले लखनऊ की टीम को नए कोच के रूप में एंडी फ्लावर को जोड़ा था.

भारत के स्टार बल्लेबाजों में शुमार गौतम गंभीर 2017 से आईपीएल में नजर नहीं आए थे. अब उन्हें लखनऊ की टीम का मेंटॉर बनाया गया है. इससे पहले लखनऊ की टीम का कोच एंडी फ्लावर को बनाया गया था.

क्रिकबज से बात करते हुए लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने इस बात की पुष्टि की और कहा- जी हां हमने गौतम गंभीर को टीम के साथ बतौर मेंटोर जोड़ लिया है. 

गंभीर अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज रहे हैं. उनके पास अपार अनुभव है,जिसका फायदा लखनऊ की टीम को मिलना तय है. 

गौतम गंभीर अपने कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2012 के फाइनल में सीएसके को मात देकर और 2014 में पंजाब को हराकर गंभीर ने कोलकाता को चैंपियन बनाया था. 

उनके अनुभव का फायदा लखनऊ की टीम को मिलेगा. गंभीर बॉलिंग में बहुत ही शानदार बदलाव करते थे. गंभीर अपने समय के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching