Get Rid of onion smell
PIC Credits- Pinterest
सलाद के तौर पर कच्चा प्याज खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन प्याज खाने के बाद कई बार मुंह से बदबू आने लगती है।
PIC Credits- Pinterest
प्याज में सिसटीन सल्फोक्साइड, अलायल मिथायल सल्फाइड और ऐलीसिन जैसे कुछ खास स्ट्रॉन्ग कम्पाउंड पाए जाते हैं, जिसकी वजह से इसे खाने से मुंह से बदबू आती है।
PIC Credits- Pinterest
अगर आप मुंह से आने वाली बदबू से बचने के लिए कच्चा प्याज खाने से बचते हैं। तो आज हम आपको प्याज की बदबू दूर करने के तरीके बताएंगे।
PIC Credits- Pinterest
कई स्टडी बताती हैं कि ताजे फल और सब्जियां खाने से मुंह में मौजूद सल्फर की स्मेल काफी हद तक ठीक हो जाती है।
PIC Credits- Pinterest
पुदीने की पत्तियां मुंह से आने वाली प्याज और लहसुन दोनों की बदबू को काफी हद तक कम कर सकती हैं। इसलिए इनका इस्तेमाल करें।
PIC Credits- Pinterest
ग्रीन टी को हर्बल ड्रिंक भी माना जाता है। खाना खाने के बाद ना सिर्फ ग्रीन टी का सेवन डायजेशन में मदद करती है बल्कि ये मुंह की बदबू को हटाने में भी मदद करता है।
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
PIC Credits- Pinterest
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.